Ticker

6/recent/ticker-posts

चकिया क्षेत्र के इस गांव में ट्रक के चपेट में आने से किशोर की मौत, परिजनों का रोरो कर हुआ बुरा हाल

चन्दौली/चकिया । तहसील क्षेत्र के शिकारगंज के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीय किशोर की मौत हो गई घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को लगी वैसे ही घटनास्थल पर सैकड़ो की सँख्या में ग्रामीण एकत्र हो गये और चक्का जाम कर दिये और मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर पर अड़ गये।
पूरा मामला शिकारगंज क्षेत्र के अमरा दक्षिणी गांव का है। जहां 10 वर्षीय किशोर दूध लेने के लिए घर से निकला हुआ था इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही किशोर की मौत हो गई। दुर्घटना घटित होने के बाद ट्रक चालक मय वाहन सहित घटना स्थल से भाग रहा था थी ग्रामीणों ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर मय वाहन सहित ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हाथों सौप दिये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गई

Post a Comment

0 Comments