Ticker

6/recent/ticker-posts

चकिया पुलिस ने 9 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदौली। जनपद की चकिया कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब बुधवार की अल सुबह बंधे पर मछली पकड़ने के दौरान शहाबगंज क्षेत्र के बेलावर गांव में 9 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खां को मुखबीर से सूचना मिली कि बेलावर गांव स्थित बंधी के दक्षिणी तरफ मछली पकड़ रहें हैं। इसी दौरान मय फोर्स के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी अभियुक्त गैंगेस्टर एक्ट में नामित थे। जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे। पशु तस्करी में सम्मलीत है। आपको बता दें कि इन 9 गैंगस्टर अभियुक्त को कई थाने की पुलिस पकड़ने के लिए बहुत दिनों से मुखबिर को लगाए पड़े हुई थी कि अचानक प्रेस वार्ता के दौरान इसकी सूचना मिली की 9 गैंगस्टर अभियुक्त जो कि पुलिस प्रशासन बहुत दिनों से तलाश कर रही है, वह बेलावर गांव में मछली पकड़ रहे हैं, तभी पुलिस प्रशासन उन 9 गैंगस्टर को चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया गया। एक साथ 9 गैंगेस्टर अभियुक्तों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। गिरफ्तारी करने वाली टीम में आशुतोष कुमार, रमेश कुमार, साधुशरण सिंह शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments