Ticker

6/recent/ticker-posts

कैंप लगा कर बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड



चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्था तथा जिला आयुष्मान प्रभारी की टीम के  संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को  रामपुर ,मंगलौर, चकिया , इकौना ,साहबगंज आदि गांवों में कैंप लगाकर  आयुष्मान कार्ड बनाने कार्य किया गया । कैंप में सैकड़ों  आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 

संस्थान के मुकेश चौरासिया ने बताया कि  2011 की जनगणना के अनुसार जो बीपीएल की श्रेणी में आने वाले लाभार्थी थे उन्हें पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनाया गया। विकास खंड चकिया शहाबगंज नौगढ़ सहित जनपद के समस्त गांवों में पहुंच कर टीम पात्रो को आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा । जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके । इस दौरान कैंप  में प्रमुख रूप से सहज जन सेवा से विकास चौरसिया , आशा देवी,  बबिता सिंह साथ ही  मानव संसाधन की टीम लाभार्थियों को कैंप तक लाने में सहयोग की।

Post a Comment

0 Comments