Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान के तहत विश्व मानवाधिकार दिवस पर मोमबत्ती जुलूस निकाल कर महिलाओं ने किया नगर भ्रमण

 



चकिया /चंदौली। (लोक मीडिया दैनिक ) ग्राम्या संस्थान, एक साथ अभियान बी ए जगरिक , सी वाई सी  एवं सहयोग संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर  ब्लॉक मुख्यालय चकिया  से गांधी पार्क तक महिलाओं व किशोरियों द्वारा  मोमबत्ती जुलूस निकाला गया । जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। 

 जुलूस में प्रतिभागी महिला हिंसा बंद करो, हर महिला का है अधिकार हिंसा मुक्त हो घर परिवार, लड़का लड़की एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान, आदि नारा लगाते हुए साथ ही  वितरण करते हुए नगर  भ्रमण किए।

 इस दौरान एक  गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें  लड़कियों व महिलाओं पर हिंसा मारपीट व भेदभाव पर लोगों को जागरूक किया गया। गोष्ठी के दौरान त्रिभुवन द्वारा बताया गया कि 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 10 दिसंबर निर्भया दिवस तक महिलाओं व लड़कियों पर होने वाली हिंसा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें रैली, गोष्ठी, दीवार लेखन, पर्चा वितरण, आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है वही संस्थान के रामविलास सिंह ने कहा कि घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 कानून महिलाओं को सुरक्षा एवं न्याय दिलाने के लिए सरकार द्वारा बनाया गया है जिसकी जानकारी आमजन तक नहीं है हम लोग यह कोशिश कर रहे हैं कि लोग इस कानून को समझें और अपने जीवन में अमल करें इस दौरान बलिया, लठिया, करवादिया, शिकारगंज, हेतिमपुर, आदि गांव से जबरदस्त जागरिक राहुल, अंजनी, संजना, मंजू, मृदुला, चिंता, बृजेश, पवन, रामबली, सुनील, योगेश, अंजू, ज्योति आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments