Ticker

6/recent/ticker-posts

बनाया गया पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड

चकिया /चंदौली । स्टेट मीडिया । मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्था तथा जिला आयुष्मान प्रभारी की टीम की संयुक्त तत्वाधान में विकास खंड चकिया के मुजफ्फरपुर, मुरारपुर ,चकिया ,नौडीहा, साहबगंज आदि गांवों में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया ।जहां पात्र 85 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिसमें 2011 की जनगणना के अनुसार जो बीपीएल की श्रेणी में आने वाले लाभार्थी थे। उन्हीं पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनाया गया । कैंप में प्रमुख रूप से सहज जन सेवा केंद्र से विकास चौरसिया व बृजेश सिंह व अभिषेक जी के द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों के लाभ के लिए पंजीकरण किया गया। जिसमें संस्था के कार्यकर्ता गणेश , रीता , जितेंद्र, अशोक द्वारा सहभागिता की।

Post a Comment

0 Comments