Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर दो तस्कर को किया गिरफ्तार




इलिया /चंदौली ।
लोक मीडिया ।  इलिया थाने की  पुलिस ने बिहार  बॉर्डर पर दो युवकों को अवैध  शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया ।

 बताया जाता है कि  पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में इलिया थाना की  पुलिस ने कस्बे में चेकिंग के दौरान इलिया  गेट के पास से दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ बिहार जाते समय गिरफ्तार कर  लिया।  पकड़े गए व्यक्तियों में  जितेंद्र राम पुत्र स्वर्गीय केसीराम  ग्राम निवासी केसरी थाना चांद  जनपद कैमूर भभुआ बिहार व दुखंती पासवान पुत्र  रेंगई पासवान निवासी सिरहिरा  थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार  बताया गया।  पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद शराब व व्यक्तियों को थाने लायी । जहां  पकड़े गए अभियुक्तों  विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी, कांस्टेबल रवि रंजन सिंह तथा कांस्टेबल गणेश तिवारी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments