Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वयं सेवकों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाल कर किया जागरूक

 

 



नशा मनुष्य के सामाजिक, आर्थिक और शरीर पहुंचाता है नुकशान - डॉ शमशेर बहादुर सिंह 


 सिकंदरपुर/चंदौली। लोक मीडिया। ब्लाक संसाधन केन्द्र चकिया के  प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवां पर सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया के छात्रों द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । जिसके तहत शिविर के दुसरे दिन शनिवार को रैली निकालकर तंबाकू के दुष्परिणाम बताया गया । लोगों को  तंबाकू व नशे से होने वाले दुष्प्रभाव समाज को  खोखला कर देता है जिससे खुद को जा जोखिम में डाल देता है साथ ही आने वाली पीढ़ी भी नशा का शिकार हो जाते हैं । रैली में तंबाकू, सिगरेट, तंबाकू से बने पदार्थों व किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन न करने का संदेश दिया।

 रैली के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि   किसी भी प्रकार का नशा मनुष्य के सामाजिक, आर्थिक एवं शरीर को नुकसान पहुंचाता है। इसका परिणाम असाध्य बीमारी के रूप में सामने आता है। वर्तमान समय में समाज को नशा मुक्त बनाने की बड़ी  आवश्यकता है, जिसके लिए हर एक व्यक्ति  जागरूक होकर नशा मुक्त हो जाय तो । एक अच्छी  समाज की स्थापना की जा सकती है।

तत्पश्चात विद्यालय परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में धर्म निरपेक्ष मुल्यों की स्थापना में युवाओं की भूमिका पर चर्चा किया गया । जिसमें प्राथमिक विद्यालय विजयपुरवां के  प्रधानाचार्य विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि  युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज , वर्तमान , भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। युवा देश और  समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है।


इस दौरान अध्यापकगण   सलीम-उल्लाह, अनीता यादव, रश्मी मौर्या, इंद्रावती, पदमावती, कन्हैया गुप्ता व छात्रों में   लवली मौर्या, कुमारी फागुल्य, जहाना खातून, पायल चौरसिया, स्वेता पाठक, दीपू कुमारी, रंजना सिंह आभा कुमारी, यासमीन, कुमारी कल्याणी रिजवान, मु० सलीम, दीपक कुमार, विकास कुमार, दिनेश यादव, राजेश कुमार, नीरज प्रजापति ओमसागर  सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद रहीं ।

रैली  का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ शमशेर बहादुर सिंह ने किया ।

Post a Comment

0 Comments