उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मंडल अध्यक्षों के चुनाव में खींचतान शुरू हो गई है. बड़े नेता अपने चहेतों को पद दिलाने की लगातार पैरवियां कर रहे हैं।
इसी क्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने अपना नाम दिया है तथा अपने चहेते नेताओं से लगातार ही अपनी पैरवी कर रहे हैं। लेकिन देखना ये है कि इस बार किसके हिस्से में भाजपा मंडल अध्यक्ष का पद जाता है। दिए गए उम्मीदवारों का क्रमवार विवरण निम्नलिखित है ।
चकिया भाजपा मंडल अध्यक्ष के लिए 11 लोगों ने किया आवेदन 1- धनंजय प्रताप सिंह (भुरकुंडा)
2- शंभू नाथ बिन्द( जमुआ )
3- पंकज सिंह विशेष( इमिलिया
4- कृष्ण रस्तोगी( सिकंदरपुर )
5- सुशील पांडे( चकिया -5)
6- पूजा जायसवाल( चकिया -5)
7- संदीप गुप्ता( चकिया -9)
8- शिवकुमार पाठक( चितौरी )
9- राहुल जायसवाल सिकंदरपुर
10- आशीष पाठक चितौरी
11- बादल सोनकर (चकिया -1)




0 Comments