विधायक प्रभु नारायण ने फीता काटकर किया डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ
लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
चकिया । नगर स्थित आभा डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने शनिवार को फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चकिया नगर जैसे इलाके में आभा डायग्नोस्टिक सेंटर से क्षेत्रीय जनों को अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, खून, पेशाब की जांच सहित विभिन्न अत्याधुनिक जांच की सुविधा सुलभ ढ़ंग से उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि चकिया का इलाका जंगल पहाड़ों से लेकर नगरी इलाके के बीच बसा हुआ है जहां गरीब तबके के लोग भी इलाज कराने के लिए आते हैं जिन्हें चिकित्सा की सुविधा तो मिल जाती है, मगर ब्लड की जांच से लेकर अल्ट्रासाउंड के जांच की सुविधा सही और सस्ते दर पर उपलब्ध नहीं हो पाती, मगर आभा डायग्नोस्टिक सेंटर से हर तबके के लोगों की समस्या आसानी से सुलभ हो सकेगी। और समय के अनुसार जांच की अत्याधुनिक सुविधा भी आसानी से सुलभ हो सकेगी।
इस अवसर पर चकिया नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन मीरा जायसवाल, सपा के चकिया विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक पूनम सोनकर के प्रतिनिधि अश्वनी सोनकर, डॉ गीता शुक्ला, डॉ पूनम पांडेय, पंडित नीरजानंद शास्त्री, डॉक्टर संजय यादव, सिद्धांत जायसवाल, अमित उपाध्याय, वेद प्रकाश पांडेय, दशरथ सोनकर, मुश्ताक अहमद, गोविंद केशरी, आशुतोष मिश्रा, धर्मेंद्र जायसवाल, शीतला प्रसाद केशरी, लोकपति मौर्य, कार्तिकेय पांडेय,ग्लोरी पांडेय, आस्था पांडेय, राजन केशरी, सरोज, बेबी,सावित्रि, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।







0 Comments