Ticker

6/recent/ticker-posts

आग की लपटें से जल गई झोपड़ियाँ ,झोपड़ी में रखा समान जल कर राख

 


चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । स्थानीय कोतवाली अंतर्गत रामपुर गांव सभा  के मुसाहिबपुर बस्ती में मुंशी वनवासी की झोपड़ी सोमवार को आग की लपटें से जल कर राख हो गई । साथ ही आस पास के लोगों का कई झोपड़ी भी चपेट में  आने से जलकर राख हो  गई । जिसमें रखा समान भी जल कर नष्ट हो गया । वहीं पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा के लिए मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments