पंजाब के जालंधर स्थित पीएसी कंपलेक्स के गेट नंबर 3 पर ड्यूटी के दौरान एक एएसआई कि उसी के कार्बाइन से गोली चलने के कारण मौत हो गई।बताया गया कि यह घटना गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि सीसी कैमरे में दिख रहा है कि मृतक परमजीत सिंह आराम से ड्यूटी कर रहे हैं, कंधे में कार्बाइन टंगी हुई है। अचानक कार्बाइन उनके कंधे से नीचे गिरती है और तभी गोली चल जाती है गोली सीधे उनके आंख को चीरते हुए सिर के ऊपर से निकल गई। शुरुआती जांच में जानकारी मिली की कार्बाइन जमीन से उठाते वक्त गोली चली और सीधे उन्हें जा लगी। सीसीटीवी फुटेज से भी यह स्पष्ट हुआ है कि यह हादसा इसी तरह हुआ है। बताया गया कि परमजीत सिंह पीएसी एएसआई के तौर पर 27 बटालियन में तैनात थे। घटना के बाद सूचना मिलने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंच गये और घटना की जांच में जुट गये।





1 Comments
Jeya ser chape rha logo se baat krne ke tareke me kuch acha kre
ReplyDelete