Ticker

6/recent/ticker-posts

गोवध एवं पशु क्रूरता में एक वांछित को किया गया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

 लोकपति सिंह जिला संवाददाता


इलिया। स्थानीय पुलिस ने गोवध एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में वांछित फरार चल रहे आरोपित परवेज खां को बुधवार की सुबह बड़ौरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।

    अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर गठित इलिया पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का वांछित आरोपी परवेज खां बड़ौरा पुलिया के के पास बैठकर वाहन की प्रतीक्षा कर रहा है। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपित परवेज खां को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गयी।

   थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार परवेज खां बबुरी थाना अंतर्गत टड़िया का निवासी है । जो पशु तस्करी का वांछित आरोपित है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

1 Comments

  1. All the games you can play on the Sega Genesis - AprCasino
    The best part is, of course, the 토토 game, is that there are very few people who do apr casino a lot of the hard work. The best ford escape titanium part is, bsjeon if the

    ReplyDelete