Ticker

6/recent/ticker-posts

राजनीतिक में अपनी पूरी भागीदारी निभा रही है महिलाएं

 



जनपद चंदौली के सदर ब्लॉक सेक्टर नंबर 3 से महिला प्रत्याशी कुमारी संगम भी इनमें से एक है हैं 21 वर्षीय कु संगम अपनी प्रारंभिक  शिक्षा लेने के बाद आगे की शिक्षा लेने के लिए वह कोलकाता चली गई शिक्षा पूरी होते ही वापस लौटी और अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ा और उस पर फतह हासिल की अपने  उन्होंने पहला चुनाव जिला पंचायत सदस्य का लड़ा और उस में जीत हासिल कर अपनी उम्र की लड़कियों के लिए के मिशाल कायम की।

Post a Comment

0 Comments