Ticker

6/recent/ticker-posts

चंदौली जिले मे नही दिख रहा लॉक डाउन का असर, बाजार मे दिख रही लोगों की भीड़



 जिले में कोरोना कर्फ्यू के चौथे दिन मंगलवार को लोगों में बंदी का असर कम दिखा। नगर सहित पूरे जिले के बाजारों में दुकानें बंद रही लेकिन सड़कों पर चहल पहल पहले की तरह बनी रही। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी न होने की वजह से सड़क पर बे-रोक टोक वाहन चलते रहे। चोरी छिपे दुकानों पर सामान भी बिकते रहे। यही नहीं जगह जगह लोग झुंड बनाकर बेवजह सड़कों पर घूमने से भी बाज नहीं आए।

बताते चले कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इसके पहले मंगलवार की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू घोषित रहा। दो दिन कर्फ्यू बढ़ाने के बाद अब लोगों का सब्र टूटने लगा है। 

चकिया नगर मे ही व्यापारी लोग चोरी छिपे शटर उठाकर सामानो की बिक्री कर रहे हैं तथा नगरवासी समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बाजार मे बिना रोक टोक भ्रमण कर रहे हैं। 


Post a Comment

0 Comments