Ticker

6/recent/ticker-posts

दो गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 लोकपति सिंह जिला संवाददाता

चंदौली /इलिया। स्थानीय पुलिस ने बनरसिया माइनर के पास से गुरुवार की पूर्वाहन 3 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।

   पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों, गौ तस्करों तथा अवैध मादक पदार्थों के सप्लाई पर रोक लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार की पूर्वाहन इलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति बिहार प्रांत से गांजा लेकर क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं। जिस पर चौकी प्रभारी अखिलेश सोनकर अपने हमराहियों के साथ बनरसिया माइनर के पास घेराबंदी करके दो गांजा तस्करों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर इनके पास झोला में लिए 3 किलो 200 गांजा को बरामद किया गया।

   थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर दीपक कुमार तथा मुन्ना गुप्ता चकिया कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव के निवासी हैं।  जिन्हें एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments