Ticker

6/recent/ticker-posts

चकिया के इस गांव में बारिश के वजह से 50 से अधिक गरीबों का आशियाना गिरा



चकिया/चन्दौली। विकास खंड चकिया क्षेत्र के सिकन्दरपुर गाँव में बारिश  से कई गरीबों का आशियाना गिर गया। बता दें कि विगत दिनों बुधवार की अल्प सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण  सिकन्दरपुर में लगभग 50  से अधिक लोगों के  कच्चा मकान गिर गया।  मकान में  रखा घर गृहस्थी समान जैसे अनाज , चरपाई, बिस्तर, कपड़े, बर्तन, आदि समान नष्ट हो गया। जिस कारण  गरीब परिवार पूरी तरह असहाय हो गए है, बारिश के वजह से धराशाही हुए परिवार खुले आसमान के नीचे  जीवन यापन को मजबूर हैं। अब बारिश हुई तो इनके रहने का ठिकाना कहा होगा भगवान ही जानता है।


Post a Comment

0 Comments