Ticker

6/recent/ticker-posts

वीकेंड में पर्वतीय क्षेत्रों में सैलानियों का जमावड़ा

 

चन्दौली जिले के चकिया क्षेत्र के पर्यटक स्थलों लतीफशाह राजदारी देवदारी कोइलारवा हनुमान मुसाखाड बांध चंद्रप्रभा बांध आदि पर्यटक स्थलों पर वीकेंड में पर्यटकों की भारी भीड़ जमा हो रही है। पर्यटक स्थलों पर सुविधाओं की भारी कमी है। सैलानियों की सुरक्षा का भारी अभाव है । प्रशासन और वन विभाग द्वारा सैलानियों की सुरक्षा का उचित व्यवस्था नहीं होने से आए दिन सैलानियों की पानी में डूबने से मौत हो रही है। सैलानियों द्वारा भी घोर लापरवाही बरती जा रही है । बाइक तथा फोर व्हीलर सैलानियों द्वारा बहुत ही  ज्यादा स्पीड में चलाने से हमेशा सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

Post a Comment

0 Comments