Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ व सुंदर दिखे मेरा गांव-विनय मौर्य

 


चकिया/चन्दौली। क्षेत्र के बीकापुर गांव के युवकों ने वो कर दिखाया जो सभी गांव वाले करना चाहतें हैं, सिकन्दरपुर से सटे बीकापुर गांव में हर वर्ष रोड के किनारे गेंदे  का फूल लगाया जाता है कि मेरा गांव सुंदर लगे, 


नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष विनय कुमार मौर्य ने बताया कि गांव के ग्रामवासियों व नव युवल मंगल दल के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से गांव  में साफ सफाई कर गंदगी को दूर किया जाता है, गांव में दाख़िल होने वाले रास्ते के किनारे साफ सफाई कर फूल लगाया जा रहा है, की गांव में आने वाले लोगों को सुंदर लगे और उन्हों ने कहा कि गांव के हर ग्रामीणों को सोचना चाहिए कि गांव को सुंदर कैसे बनाया जाए। इस दौरान ग्रामप्रधान-राजाराम उर्फ पिंटू, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष विनय कुमार मौर्य, विमलेश मौर्य, उमेश मौर्य "बबलू", रामचंद्र मौर्य, संजय मौर्य, संतोष मौर्य, विनोद मौर्य, छोटू, अरविंद मौर्य, नन्दलाल मौर्य, भगवंत मौर्य व अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

                    देखें वीडियो


Post a Comment

0 Comments