Ticker

6/recent/ticker-posts

कंटेनरों की टक्कर में दो लोगों की मौत


वाराणसी । (लोक मीडीया दैनिक) मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी स्थित एनएच 2 पर पुलिस चौकी के सामने शुक्रवार तड़के प्रयागराज से वाराणसी आ रहे कंटेनर ने आगे चल रहे कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टक्कर मारने वाले कंटेनर के चालक समेत दो की मौत हो गई। हादसा खड़े ट्रक से बचने के कारण हुआ। राजस्थान के जोधपुर के रामड़ावास गांव निवासी किशन कुमार (35) और उसका साथी रमेश कुमार (34) कंटेनर पर टाइल्स लादकर गुजरात से कोलकाता जा रहे थे। खजुरी के समीप एनएच-2 पर ट्रक खड़ा था। एक कंटेनर किशन के वाहन के आगे चल रहा था। ट्रक से बचने के लिए उसके चालक ने तेजी से ब्रेक लगाया। किशन का कंटेनर उससे पीछे से तेजी से जा टकराया। कंटेनर चालक किशन और उसका साथी रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी इंचार्ज घनश्याम गुप्ता हमराहियों के सहयोग से कंटेनर में फंसे दोनों घायलों को बाहर निकाल इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने कंटेनर और ट्रक कब्जे में ले लिया है।

Post a Comment

0 Comments