Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने सभी बैंकों, जनसेवा केन्द्रों एवं आभूषण की दुकानों पर किया सघन जांच



सैयदराजा/चन्दौली।  जनपद में दो दिनों पूर्व जनसेवा केंद्र तथा बैंकों में बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से आए 4 अंतरप्रांतीय इनामिया बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गयी है और लगातार सभी बैंकों व ग्राहक जनसेवा केंद्रों तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों आदि का लगातार चेकिंग कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों एवं अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले ऐसे लोगों की सार्वजनिक जगहों एवं बैंकों तथा ग्राहक जनसेवा केंद्र आदि स्थानों पर उनकी पहचान व जांच कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के क्रम में थाना सैयदराजा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत द्वारा मंगलवार को पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर / क्षेत्र के समस्त जनसेवा केंद्रों, बैंकों व आभूषण की दुकानों, प्रतिष्ठानों आदि सहित सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर सघन जांच किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा बैंकों में आये  आगंतुक ग्राहकों से पूछताछ कर उनके बारे में जानकारी ली गयी तथा बैंक परिसर के अंदर व बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे आदि की जांच की गई। इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के समस्त बैंकों, ग्राहक जनसेवा केन्द्रों सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा सार्वजनिक जगहों पर अपराधिक क्रियाकलपों में लिप्त रहने वाले लोगों की पहचान करने व संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की गयी। श्री पर्वत ने कहा कि नगर के स्टेट बैंक यूनियन बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक आईसीआईसीआई बैंक सहित क्षेत्र के दुधारी एवं नौबतपुर आदि सभी जगहों के बैंक परिसर में गहनता पूर्वक जांच किया गया एवं आगन्तुक ग्राहकों आदि का विवरण लिया गया। बताया कि बैंक कर्मियों को कोविड- 19 प्रोटोकाल के तहत सजगता पूर्वक कार्य करने हेतु जागरूक किया गया इस दौरान सभी जगह कुशलता पाया गया।

Post a Comment

0 Comments