Ticker

6/recent/ticker-posts

मूलभूत सुविधाओं से मरहूम है ग्रामीण,आखिर सुने कौन



चकिया/चन्दौली | विकास क्षेत्र के भीषमपुर गांव के ग्रामीण इन दिनों तमाम तरह की बुनियादी समस्याओं से जुझ रहे हैं।यहां कभी ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत आती है तो लोग बिजली के लिए महिनों परेशान रहते है तो कभी गांवों में साफ सफाई के लिए तरसते है।गांव के बाहर मुसहर बस्ती में लगे हैण्डपम्प का पानी रोड़ पर जमा होने से संक्रमण का खतरा मडरा रहा है।लेकिन सुनने वाला दूर -दूर तक कोई दिखाई नहीं देता।जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार यहां बिजली के लिए लगा ट्रांसफार्मर छह महिने में पांचवीं बार जल चुका है जिससे ग्रामीण उमस भरी गर्मी में जीवन यापन करने को विवश है।यहां यूं कह लीजिए की सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाने वाली सुविधाएं ग्रामीणों को नहीं मिल पाती और मिल भी पाती हैं तो स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद।इस सम्बन्ध में ग्रामीणों का कहना है कि आखिर इसकी शिकायत किससे की जाये जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।


Post a Comment

0 Comments