Ticker

6/recent/ticker-posts

लापता युवक का नही लग सका पता, पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार




चकिया/चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के सिकन्दरपुर निवासी सकमिना देवी ने अपने पति अमरदीप केशरी (रिंकू केशरी) 40 वर्ष पुत्र बेचू केशरी के अचानक गायब हो जाने के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से गुहार लगाई है, पीड़िता सकमिना देवी का कहना है कि मेरे पति अमरदीप केशरी (रिंकू केशरी) मैजिक वाहन UP 67 T 7995 चलाने का कार्य करते हैं, 09 तारीख को घर से गाड़ी लेकर ट्रांसपोर्ट से माल लाद कर सोनभद्र के लिये निकले उसके बाद लावारिस हालत में मैजिक वाहन UP 67 T 7995 अहरौरा सड़क किनारे लावारिस हालत में पुलिस को मिली किंतु सामान और मेरे पति का कुछ पता नहीं चल सका गांव के ही दो व्यक्तियों के द्वारा सूचना दी गई थी मेरे पति गायब है और सामान भी गायब है अहरौरा पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से आनाकानी कर रही है, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है


Post a Comment

0 Comments