Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा के पूर्व जिला महासचिव ने प्रदेश अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत

 अबु आशिम आजमी साहब को मुश्ताक अहमद खां ने समाजवादी मुकुट पहनाकर किया जोरदार स्वागत 



समाजवादी पार्टी का 7 वां चरण का परिवर्तन यात्रा हुआ संपन्न 


चंदौली। शनिवार को पीडीडीयू नगर स्थित दुलृहीपुर एक निजी लान में सपा परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम के दौरान अबु आशिम आजमी साहब विधायक, प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र सपा के परिवर्तन यात्रा में समाजवादी पार्टी व युवजन सभा के पूर्व जिला महासचिव मुश्ताक अहमद खां ने समाजवादी मुकुट पहनाकर मेमेन्टो देकर जोरदार स्वागत किया। वहीं परिवर्तन यात्रा की भी एक तरफ धूम मची रही। 


          कार्यक्रम के दोरान मुख्य अतिथि अबु आशिम आजमी साहब विधायक, प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र ने कहा कि इस बार सपा की सरकार प्रदेश के युवा, नौजवान बनायेंगे। प्रदेश में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बननी तय है। हमारे बेरोजगार युवा नौकरी के लिए दर दर भटक रहें। परिवार का भरण पोषण करने के लिए दूसरे प्रदेशों की ओर कूंच करने को मजबूर है। लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार इन युवाओं को अपनी आंखे बंद करके देखने का कार्य कर रही है। सपा की सरकार बनी तो पहले युवा व किसानों के हित में सरकार कार्य करेंगी। यह भी कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, बेसहरों का सभी तरह से शोषण कर रही है। मंगाई चरम सीमा पार कर रही है। जो गरीबों के लिए चुनौती बनकर खड़ी है। बताया कि समाजवादी पार्टी का यह 7 वां चरण का परिवर्तन यात्रा है।  


इस दौरान युवजन सभा के पूर्व जिला महासचिव मुश्ताक अहमद खां, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, परवेज अहमद जोखु, जलालुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट, पूर्व विधायक पूनम सोनकर, बब्बन चौहान पूर्व विधायक, बाबुलाल यादव, पूर्व प्रमुख, अय्युब खान, इमरान रिंकु, जमील अहमद, मो. आरिफ, गार्गी सिंह पटेल, दशरथ सोनकर, समसेर यादव, इलियास हवारी, तनवेर खान, उस्मान गनी, सुहेल अहमद, महमूद आलम आदि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन जोखू सिद्दीकी ने किया।

Post a Comment

1 Comments

  1. Merit Casino | Login - xn--o80b910a26eepc81il5g
    Merit Casino 메리트카지노총판 is a casino located in the west of Europe in the centre of the continent. It is owned by the Casino Resorts. It is owned and operated by

    ReplyDelete