Ticker

6/recent/ticker-posts

चकिया के इस गांव के दुकान में लगी भीषण आग, सब जल कर हुआ रखा

  



चकिया/चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव में गुरुवार देर रात्रि पूजा का दीप गिरने के वजह से किराने के दुकान में रखा  लाखों का सामान जल कर राख हो गया, वहीं आग बुझाने के चक्कर मे दुकानदार घनस्याम केशरी 40वर्ष पुत्र काशीनाथ केशरी  बुरी तरह झुलस गए, आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया,और घनस्याम केशरी को एम्बुलेंस के मदद से संयुक्त जिला अस्पताल चकिया में भर्ती कराया गया,



आग लगने की सूचना पाकर मौके पर जुटे आसपास के लोग


सिकन्दरपुर में हुई आग लगने की घटना की खबर जैसे ही व्यापारियों को हुई घटना स्थल पर पहुच कर आग बुझाने में लग गए, कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सीतला प्रसाद केशरी, प्रियम गुप्ता, साबिर बिंदास, पंकज मोदनवाल,अंस,विनीत व अन्य लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments