Ticker

6/recent/ticker-posts

अब मिलेगा आप को कम से कम दामो में स्मार्ट फ़ोन क्लिक कर जाने रेट




DDU नगर/चन्दौली।

लोग अक्सर महंगे मोबाइल की चाह

रखते हैं, लेकिन बजट के अभाव में लोग मोबाइल नहीं ले पाते हैं। अब हर

लोगों के हाथ में स्मार्टफोन पहुंचाने की पहल फोन प्रो व कैशिफाई कंपनी

ने शुरु की है। नगर के जीटी रोड स्थित एक प्रतिष्ठित मोबाइल की दुकान में

इसकी शुरुआत हो चुकी है। लोगों को महंगे फोन तीन से दस हजार रुपये तक

आसानी से मिल जाएंगे।


डिस्ट्रीब्यूटर अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान समय हर कंपनियों ने

कई महंगे फोन की लांचिंग की है। जब लोग दुकानों में मोबाइल लेने के लिए

पहुंचते हैं तो एक से बढ़कर एक मोबाइल देखकर उसे लेने की चाह होती है।

बजट न होने पर उन्हें मासूस भी होना पड़ता है। एेसे लोगों की सुविधा के

लिए मोबाइल क्षेत्र में नई व्यवस्था की शुरुआत की गई। बताया कि कीमती

कीमती मोबाइल को लोगों को किफायती दामों में दिया जाएगा। बंटी, सिद्धार्थ


बरनवाल, शशांक शेखर, मनोज, आशीष उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments