Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क हादसे में तीन की मौत तीन घायल

 


हाथरस के थाना कोतवाली मुरसान इलाके में बोलेरो और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


रविवार देर शाम मुरसान कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा राजमार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.


सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.


मृतकों के नाम कृष्णा, हर्ष, दीपक बताए जा रहे हैं. यह सभी वृंदावन से दर्शन कर अपने घर वापस लौट रहे थे. सभी मृतक हाथरस जनपद के ही निवासी हैं.


जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि बोलेरो और ट्रैक्टर में टक्कर हुई है. हादसे में गाड़ी में 6 लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोगों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया. जिन्हें उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मृतकों की शिनाख्त हो गई है, शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments