Ticker

6/recent/ticker-posts

भूकंप से दहला जयपुर, घरों को छोड़ पार्क में बैठे लोग

रिपोर्ट- मोहम्मद जमील



जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर शुक्रवार को भूकंप से हिल गई। यहां सुबह 4 बजकर 9 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट के बीच 3 झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार तीन झटके आए हैं। भूकंप का पहला झटका 4:09 पर आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4:22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 और तीसरा झटका 4:25 पर आया, जो 3.4 तीव्रता का था।



स्थानीय लोगों ने बताया कि 'एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए। विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। ' लोग डर की वजह से सुबह 4 बजे घरों और अपार्टमेंट्स से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।


पार्क में जाकर बैठे लोग


तीन बार झटके आने की वजह से लोग सहम गए और आसपास स्थित पार्क व खुले मैदानों में जाकर बैठ गए। वहीं कुछ लोग सड़क पर कुर्सी लगाकर स्थिति सामान्य होने का इंतजार करते रहे।


https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1682164284305084417?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1682164284305084417%7Ctwgr%5E7d909a911a8671c1fdbf07cd37b990d669ff39bf%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftwitter.com%2F

Post a Comment

0 Comments