Ticker

6/recent/ticker-posts

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पीड़ित ने लगाई न्याय गुहार



चकिया/चंदौली । तहसील मुख्यालय चकिया के गांधी पार्क में आठ दिनों तक चली अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल के बाद भी जब अधिकारियों ने सुध नहीं ली तो पीड़िता के पति लालचंद सिंह एड०अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये। बता दें कि क्षेत्र के डोड़ापुर सलैया मौजे में पीड़िता मधुबाला देवी पत्नी लालचंद सिंह एडवोकेट की भूमि धरी भूमि है। जिस पर आरोप है कि बगल के काश्तकार द्वारा कास्त करने से रोका जा रहा है। हालांकि विगत दिनों पीड़िता द्वारा जमीन के अधिकांश भागों पर धान की रोपाई करवा दी गई थी लेकिन कुछ भूभाग पर विपक्षियों के दबाव में आकर उन्हें रोपाई बंद करनी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने  न्याय के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई।लेकिन जब उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता भूख हड़ताल पर बैठ गई।परन्तु तहसील के ठीक बगल में आठ दिनों तक चले क्रमिक भूख हड़ताल पर जब कोई भी अधिकारी,कर्मचारी यह जानने नहीं पहुंचा कि आखिर समस्या क्या है और यह कब हल होगी। इसके बाद पीड़िता के पति लालचंद सिंह एड०ने अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल को अब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में बदल दिया है।आज उन्हें अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठाते समय भृगुनाथ,बजरंगी,परमानन्द,विमल,गुलाबचौहान,महानन्द,नन्दलाल,जयनाथ आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments