Ticker

6/recent/ticker-posts

आगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगा हॉट कुक्ड मील



सीएम योगी आदित्यनाथ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 03 से 06 आगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगा हॉट कुक्ड मील के बच्चों को गर्म पका भोजन (हॉट कुक्ड मील) देने की योजना का शुक्रवार को शुभारंभ किया. अब प्रदेश के सभी 75 जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को गर्म पका भोजन ( Hot Cooked Meal) मिलेगा. इसके •अलावा ₹403 करोड़ की लागत से 35 जनपदों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों का भी सीएम ने शिलान्यास किया।


उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण भी पढ़ाई भी किट उपलब्ध करायी गयी है. आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को पोषण थाली का वितरण किया गया है. यह सभी कार्यक्रम प्रदेश के अंदर पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप सुपोषित और स्वस्थ भारत एक सशक्त भारत बनेगा. उस सशक्त भारत की नींव रखने के लिये महिला बाल विकास और बेसिक शिक्षा विभाग एक साथ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।

चकिया विकास खण्ड के सिकंदरपुर गांव में आगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास व हॉट कुक्ड मील का शुभारंभ किया गया। 

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी सीडीपीओ मनोज गुप्ता ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता पत्नी सत्य प्रकाश गुप्ता विद्याधर पाठक शशिकांत श्रीवास्तव महानंद श्रीवास्तव महातिम पटेल अभिमन्यु सोनकर नरेश सोनकर ग्राम पंचायत के सभी सदस्य एवं रोजगार सेवक सचिव प्रदीप कुमार एवं ग्रामवासी उपस्थित थें।



Post a Comment

0 Comments