Ticker

6/recent/ticker-posts

बस में आग लगने से 6 लोगों की मौत, कई झुलसे

 



6 लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत, हाईटेंशन की चपेट में आई मिनी बस...बढ़ सकती है मृतकों की संख्या


उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है। मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप बरात की मिनी बस में 11 हजार लाइन के तार छू जाने से आग लग गई और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई।


आग से छह लोगों के जलने की जानकारी मिली है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। इस हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका है... बताया जा रहा है कि 50 से 60 लोग बस में सवार थे।  


वहीं हादसे की जानकारी होते ही सीएम योगी ने अधिकारियों को घटना पर पहुंचने के निर्देश दिए है। साथ ही राहत बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा है। सीएम योगी ने मृतक के परिजनों प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।



  मिली जानकारी के अनुसार यह बस बारातियों से भरा हुआ था। जो मऊ के कोपा से बारात लेकर मरदह धाम पर आ रही थी। हालांकि अभी तक मृतकों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments