Ticker

6/recent/ticker-posts

बीएचयू के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार गहरी नाले में गिरी

 

 बाल-बाल बची पत्नी ब बच्चा

 लोंगो ने अथक प्रयास कर निकाली कार 



चकिया/चन्दौली। वाराणसी के बी एच यू से परिवार समेत पिकनिक मनाने आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कार चकिया विकास खंड   क्षेत्र के चंद्रप्रभा सेंचुरी में चकिया नौगढ़ मार्ग पर हीमैया गांव के पास संकरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 15 फ़ीट गहरे नाले में कूद गई आवाज सुनकर मौके पर पहुचे आस पास के लोगो ने नीचे उतर कर कार का दरवाजा खोला जिसमे मामूली रूप से घायल पति पत्नी समेत एक साल के बच्चे को बाहर निकाला यह सयोग ही रहा कि दुर्घटना ग्रस्त होकर नाले में गिरी कार  से अंदर बैठे हुए किसी को गंभीर चोट नहीं लगी जानकारी लेने पर कार सवार चालक  वाराणसी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पृथक 40 वर्ष ने बताया कि पत्नी वह बच्चे के साथ पिकनिक मनाने राजदरी रिसोर्ट जा रहा था कि अचानक रास्ते में कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई जिसके बाद मौके पर दरजनों की संख्या में जुटे हुई आसपास के ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद कार को बाहर निकाला जिसके बाद दंपति वापस घर के लिए रवाना हो गए आपको बता दें कि चकिया नौगढ़ रोड पर खतरनाक उतार चढ़ाव समेत कई सकरे मोड़ है जिन पर अनियंत्रित होकर उक्त दुर्घटना हो गई पहुंचे हुए लोगों ने नाले में गिरी कार को पेड़ काट कर रस्से  आदि की सहायता से खींचकर अथक प्रयास के बाद बाहर निकाल लिया मोके पर पहुँची हुई महिलाओं ने कार सवार महिला व उसके बच्चे को पानी पिला कर शांत करने का प्रयास किया लेकिन अचानक हुई घटना से डरे हुए पति पत्नी छोटे बच्चे समेत वापस घर के लिए रवाना हो गए

Post a Comment

0 Comments