Ticker

6/recent/ticker-posts

लतीफ शाह बाध में उतराया मिला युवक का शव

 


मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक विधि कार्रवाई में जुटी 

चकिया/चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के लतीफ शाह बांध के दक्षिणी छोर पर कौड़िहार गांव के समीप कर्मनाशा नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। जानकारी होने पर मौके पर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई। सूचना पर पहुंचे चकिया क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक ने शव को नदी से निकलवाया। कुछ देर के पश्चात मौके पर पहुंचे मृत युवक के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त मोहम्मद हुसैन पुत्र जमालुद्दीन उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम भागुपुर अकोढवा थाना बबुरी के रूप में किया। पिता जमालुद्दीन ने बताया कि उसका पुत्र मानसिक रूप से कमजोर था और  पिछले चार दिनों से अपने घर से बिना बताए लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है और अग्रिम विधि कार्रवाई में जुटी है।


Post a Comment

0 Comments