Ticker

6/recent/ticker-posts

जयगुरुदेव सत्संग टीन शेड का विधायक ने किया उद्घाटन

 


चकिया/चन्दौली। जय गुरुदेव आश्रम मुड़हुआ में ब्लॉक चकिया द्वारा निर्मित जय गुरु देव सत्संग टीन शेड हाल का उद्घाटन  विधायक कैलाश खरवार,ब्लाक प्रमुख शम्भू यादव, स्वर्गीय रामविलास शिक्षण संस्थान सिकंदरपुर के एम.डी. श्याम जी सिंह के द्वारा सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जय गुरु देव संगत  जिला अध्यक्ष जसवंत चौरसिया द्वारा अतिथियों का स्वागत तिलक लगा कर  एवम अंगवस्तम  देकर  किया गया।


इस मौके पर जय गुरुदेव संगत मथुरा आश्रम के महामंत्री बाबूराम यादव के सत्संग का आयोजन किया गया था। टीन शेड उद्घाटन के मौके पर जय गुरु देव युवा संघटन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, डॉक्टर प्रदीप कुमार मौर्य, शीतला केशरी,डाक्टर मुरली श्याम सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्तिथ रहे।

Post a Comment

0 Comments