Ticker

6/recent/ticker-posts

आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग हो रहे हैं परेशान

 


(जलील अंसारी)

कमालपुर/चन्दौली।लोक मीडिया दैनिक। क़स्बा स्थित पोस्ट ऑफिस व बड़ौदा यू पी बैंक शाखा पर बन रहे आधार कार्ड के बन्द हो जाने से क्षेत्रीय जनता काफी परेशान है। आज के इस दौर में आधार कार्ड काफी महत्वपूर्ण हो गया है। जिसके बिना कोई भी कार्य होना नामुमकिन है। इस समय राशन कार्ड का के वाई सी किया जा रहा है। जिस कारण आधार कार्ड का होना बेहद जरूरी हो गया है।बहुत से बच्चों का आधार कार्ड शुरु के दिनों के बने हैं। आज उनका फिंगर कार्य नहीं कर रहा है। बायो मैट्रिक अपडेट कराने के लिए लोग परेशान हैं। जबकि पोस्ट ऑफिस व बड़ौदा यू पी बैंक शाखा में सिस्टम बन्द होने के कारण लोग इधर उधर दौड़ रहे हैं। चन्दौली व धरहरा में नए आधार कार्ड व बायोमैट्रिक सिस्टम कार्य कर रहा है। सुबह से ही लोग पहुंच कर बच्चों आदि को लेकर दिन भर परेशान हो रहे हैं तब भी कभी कभी नम्बर नहीं आने पर वापस होना पड़ रहा है। जबकि कमालपुर पोस्ट ऑफिस का पिछले दिनों आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पूरा सिस्टम बन्द हो गया। वहीं बड़ौदा यू पी बैंक शाखा में सिस्टम चलाने वाला जो दूसरे राज्य का है, उसके चले जाने के कारण बन्द पड़ा है।दोनों जगहों पर लगभग एक माह से आधार का कार्य रुका हुआ है। किसी को नया आधार कार्ड बनाना है तो किसी को बायोमैट्रिक अपडेट कराना है, किसी को जन्मतिथि संशोधन कराना है। ऐसे तमाम कार्य हैं जिनको लेकर ग्रामीणों जनता परेशान है।ग्रामीण लुकमान खां,कृष्णा प्रसाद,उदई राजभर, अनिल कुशवाहा, फिरोज़ खान, अरशद अली आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि बन्द पड़े आधार कार्ड सेन्टर को शीघ्र चालू कराया जाए ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।

Post a Comment

0 Comments