Ticker

6/recent/ticker-posts

रास्ता निर्माण में देरी को लेकर उपजिलाधिकारी को ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन

 



चकिया/चन्दौली। शहाबगंज विकास खंड के पालपुर गांव निवासी लगभग डेढ़ दर्जन युवकों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी चकिया को इस आशय का एक प्रार्थनापत्र दिए कि गांव में जिला पंचायत निधि से करवाये जा रहे मुख्य मार्ग सी०सी०निर्माण कार्य आठ महीने से अधर में लटका हुआ है,जिससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,और लोग उसमें गिरकर घायल भी हो रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने कार्य में अनियमितता का आरोप भी लगाया। ग्रामीणों ने इसके अलावा ग्राम प्रधान के मेठ पर भी गाली गलौज का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से पत्र के माध्यम से प्रकरण की जांच करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध का पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी चन्दौली और मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली को भी भेंजा है।इस मौके पर शिव कुमार गुप्ता,राजेन्द्र, नारायण,गौतम प्रसाद, रमाशंकर,लल्लू,कुन्दन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments