शशि शेखर (संवाददाता)
शहाबगंज।क़स्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में कैशियर संदीप शर्मा के स्थानांतरण पर देरशाम सोमवार को उनकी विदाई व नये कैशियर मंगल प्रताप तिवारी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।बैंक के सभी कर्मचारी ने माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्र भेंटकर कैशियर संदीप शर्मा का विदाई किया। कैशियर संदीप शर्मा लगभग दो वर्ष तक भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में अपनी सेवा दिया।इनका स्थानांतरण कानपुर में किया गया है।विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक संतोष गिरी ने बताया कि संदीप शर्मा लगभग दो वर्ष तक अपना योगदान दिये।इनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा वे सभी को साथ लेकर चलते थे।उन्होंने ग्राहकों से बेहतर सम्बन्ध बनाए रखने की अपील बैंककर्मियों से की।इस अवसर पर ।मुख्य रूप से मयंक सिंह,चन्दन सिंह,अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे।





0 Comments