लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
चकिया/चन्दौली। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता के नेतृत्व में हुआ शुभारम्भ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने वहां मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और 'एक पेड़ मां' के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम स्थल परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने ये भी कहा कि सिकंदरपुर ग्राम पंचायत बहुत ही तेजी से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में विकास कर रहा है वर्तमान समय में सिकंदरपुर में जो विकास हुआ है वह बहुत ही सराहनीय व काबिले तारीफ है। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस दिन से हमारे स्वभाव में स्वच्छता आ जाएगी, तो उस दिन से प्रदेश भी स्वच्छ हो जाएगा।
स्वच्छता के प्रति हम सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा जिससे हमारा परिवेश व पर्यावरण स्वच्छ रहें। स्वच्छ परिवेश व पर्यावरण में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मौर्या, प्रधान महेंद्र मौर्य, प्रधान अरविंद पटेल, प्रधान निखिल पटेल,सहायक विकास अधिकारी एनडी तिवारी, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप कुमार, विद्याधर पाठक, कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन संजय मौर्य, महातिम पटेल, महानंद श्रीवास्तव, रुस्तम अली, हरमन्नू सोनकर, सुरेंद्र मोदनवाल, अमन विश्वकर्मा व सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे।








0 Comments