Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी पार्क में 26वें दिन भी जारी अनिश्चितकालीन धरना, अम्बेडकर जयंती पर प्रदर्शनकारियों ने लिया हक की लड़ाई का संकल्प

 

चकिया/चंदौली। गांधी पार्क, नगर पंचायत चकिया में अनिश्चितकालीन धरना 26वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति के लालचंद एडवोकेट ने कहा कि नगर पंचायत ने मनमाने ढंग से जल कर और गृह कर बढ़ाया है, जिसे तत्काल वापस लिया जाए। साथ ही, बिना कनेक्शन के जलापूर्ति का बिल वसूलना बंद किया जाए। धरने में लालचंद एडवोकेट, रामचंदर दादा, विनोद सिंह गणित, वशिष्ट मौर्य, शम्भूनाथ, राजेन्द्र यादव, रामनिवास पांडेय, बदरूद्वजा, परमानंद, लालमणि देवी, लालवती देवी, अमीना बेगम, समा देवी, मंजू देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे। 



इसी दिन, डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी सामाजिक समानता और संवैधानिक योगदान को याद किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बाबासाहेब के विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपने हक की लड़ाई को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments