Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात वाहन की टक्कर से 27 वर्षीय युवक की मौत, घर मे पसरा मातम

 

चकिया-चंदौली मुख्य मार्ग पर कांटा साइफन के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय मनोज कुमार विश्वकर्मा की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीरेहूं निवासी के रूप में हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब मनोज चंदौली आरटीओ ऑफिस से लाइसेंस बनवाकर शाम को घर लौट रहे थे।


जानकारी के अनुसार, मनोज ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने  के लिए आरटीओ ऑफिस गए थे, जहां उन्हें काफी समय लग गया। शाम को वापसी के दौरान कांटा साइफन के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनोज की मौके पर ही मौत हो गई और उनका शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।


हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद करीब चार घंटे तक मनोज का शव सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। मृतक के पिता शैलेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शाम 8:30 बजे के बाद मनोज से उनका संपर्क टूट गया। कई बार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। परिवार को लगा कि वह शायद किसी दोस्त के पास रुक गए होंगे, लेकिन रात 12 बजे पुलिस का फोन आया और इस दुखद घटना की सूचना मिली।


पुलिस ने शव को जिला अस्पताल चंदौली के शवगृह में रखवाया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां मनोज की मौत की पुष्टि हुई। मनोज की शादी को अभी 11 महीने ही हुए थे, और उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार में मातम छा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

Post a Comment

0 Comments