Ticker

6/recent/ticker-posts

खेत में काम कर रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर दर्दनाक मौत




चकिया (भभौरा): चकिया विकासखंड के भभौरा गांव में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना में 27 वर्षीय युवक संदीप यादव पुत्र रामप्रवेश यादव की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। संदीप अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी काले घनघोर बादलों के बीच बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। 

ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है। घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है, और लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार की सहायता की उम्मीद कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments