सिकंदरपुर/चकिया। आजादी के अवसर पर सिकंदरपुर अंसारी महल स्थित मदरसा कंजूल उलूम में झंडा फहराने का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर हजरत मौलाना मुहम्मद अरशद साहब कासमी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान के साथ देश के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान व्यक्त किया।
समारोह में मास्टर शौकत अली साहब, मुहम्मद मोबीन साहब, मुहम्मद इश्तियाक साहब, मसूद अंसारी साहब, इब्राहिम अंसारी, मुश्ताक अंसारी, मुहम्मद इरफान, सिराजुद्दीन, सोहराब अंसारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में देशभक्ति से भरे भाषणों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया।
हजरत मौलाना मुहम्मद अरशद साहब ने अपने संबोधन में देश की एकता, अखंडता और प्रगति पर जोर देते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया। समारोह का समापन मिठाई वितरण और देश के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।










0 Comments