Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर बाजार को हरिपुर बाड़ेपर से जोड़ने के लिए पक्का पुल की मांग, विधायक से व्यापारियों ने लगाई गुहार





चंदौली जिले के सिकन्दरपुर बाजार के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक को पत्र लिखकर सिकन्दरपुर मल्हान बस्ती से हरिपुर बाड़ेपर तक चन्द्रप्रभा नदी पर पक्का पुल निर्माण की मांग की है। यह मांग क्षेत्र के सामाजिक और व्यापारिक विकास के लिए अहम मानी जा रही है।


पत्र में कहा गया है कि सिकन्दरपुर बाजार चौबीसहा क्षेत्र का एक प्रमुख व्यापारिक और सामाजिक केंद्र है, जहां हरिपुर बाड़ेपर, चुप्पेपुर, धनावल कला, लठौरा, बियासक, जलालपुर, इमिलिया, देवतापुर जैसे दर्जनों गांवों के हजारों लोग रोजाना आवागमन करते हैं। हालांकि, नदी के कारण लोगों को आने-जाने में भारी असुविधा होती है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष पंकज मोदनवाल, कोषाध्यक्ष सुनील मद्धेशिया, महामंत्री विपिन केशरी, साबिर बिंदास और समाजसेवी एवं ग्रामप्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों व्यापारियों ने बताया कि पक्का पुल बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र का व्यापारिक और आर्थिक विकास भी तेजी से होगा।


पत्र में विधायक से अनुरोध किया गया है कि सिकन्दरपुर मल्हान बस्ती के पास चन्द्रप्रभा नदी पर पक्का पुल बनवाकर क्षेत्रवासियों की इस वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया जाए। व्यापारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी।

Post a Comment

0 Comments