शकील शाह (संवाददाता)
चकिया । तहसील क्षेत्र के सिकन्दरपुर कस्बा निवासी इंशाअली का पुत्र गोलू 18 वर्ष अपने घर से लगभग 200 सौ मीटर दूर नदी किनारे अपने दोस्तों के साथ सौच के लिए गया था, सौच करने के बाद गोलू हाँथ धोने के लिए नदी में इस्तिथ सीढ़ियों पर गया उसके बाद गोलू का कुछ आता पता नही चला, जब दोस्तों को शक हुआ तो उसे देखने के लिए नदी किनारे गए तो देखें गोलू हाँथ मार रहा था फिर दोस्तों को शक हुआ कि नदी में मगरमच्छ पकड़ लिया है, इस घटना का जानकारी घर और आसपास के ग्रामीणों पड़ी तो नदी के तरफ दौड़ पड़े, नदी में खोज बिन किया गया उसके बाद भी गोलू का कुछ पता नही चला, फिर घटना की जानकारी वनाधिकारियों को किया गया बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न लगभग 02:30 बजे शव उतराया फिर लास को बाहर निकाला गया
⚫शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
⚫इंशाअली का इकलौता पुत्र था राहत अली उर्फ गोलू
⚫इंशाअली के शादी के लगभग 16 वर्ष बाद बहुत मन्नतें - मुरादों से पैदा हुआ था गोलू
⚫माँ बाप का रो रो कर हुआ बुरा हाल





0 Comments