Ticker

6/recent/ticker-posts

शिकायत कर्ता को थाने में बैठाने पर, चक्काजाम-धरना

अमर उजाला

नौगढ़। ब्लॉक के ग्राम पंचायत बाघी में विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत सीएम पोर्टल पर करने वाले दो युवकों को शुक्रवार को पुलिस ने थाने में बैठा लिया। इससे नाराज लोग दुर्गा मंदिर पोखरे के समीप धरने पर बैठ गए और सड़क जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि गांव के विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जांच करने आए अधिकारी जांच के बजाए उल्टे शिकायत करने वालों को ही थाने में बैठा लिया। ग्रामीण दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। 
बाघी गांव में मनरेगा, पीएम आवास, टायलेट, नाली और खड़ंजा निर्माण में धांधली की शिकायत गांव के प्रदीप केसरी ने सीएम पोर्टल पर की थी। शिकायत के बाद डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को दोपहर में जिला ग्राम विकास अभिकरण के अभियंता सुरेश चंद्र अस्थाना और सहायक निदेशक मत्स्य जितेंद्र कुमार त्रिपाठी जांच करने पहुंचे। इस दौरान दोनों अधिकारियों का कहना था कि प्रदीप केसरी ने जांच के दौरान उनसे अभद्रता की। अधिकारियों की तहरीर के आधार पर नौगढ़ पुलिस ने शिकायतकर्ता प्रदीप केसरी के साथ ही दीपक गुप्ता को थाने उठा ले गए। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण भी पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने के बाद युवकों को छोड़ दिया गया, लेकिन उनका आरोप था कि थाने में उनकी पिटाई की गई है। इससे ग्रामीण और आक्रोशित हो गए और चक्काजाम कर दिया। युवकों से दुर्व्यवहार करने वाले दरोगा धनंजय मिश्रा को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे सीओ नक्सल नीरज सिंह के कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद भी वे मानने को तैयार नहीं थे। देर रात धरना समाप्त हुआ। सीओ का कहना था कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारी जांच करने आए और गांव के कुछ लोगों ने जांच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। तहरीर के आधार पर पूछताछ के लिए युवकों को थाने पर बुलाया गया था। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

Post a Comment

0 Comments