शकील शाह (संवाददाता)
चन्दौली/शहाबगंज क्षेत्र के लतीफ शाह बाँध के करीब कौड़िहार प्राथमिक विद्यालय के समीप एक लगभग आठ फिट लम्बा अज़गर दिखाई दिया, ग्रामीणों के अनुसार आठ फिट लम्बा अज़गर पहाड़ से नीचे उतर गया और पास में ही कौड़िहार प्राथमिक विद्यालय है, जब बच्चों का ध्यान अज़गर पर पड़ा तो डर कर स्कूल परिसर में चले गए और इस घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी गयी , ग्रामीणों ने तुरंत अज़गर को पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिये ।
चन्दौली/शहाबगंज क्षेत्र के लतीफ शाह बाँध के करीब कौड़िहार प्राथमिक विद्यालय के समीप एक लगभग आठ फिट लम्बा अज़गर दिखाई दिया, ग्रामीणों के अनुसार आठ फिट लम्बा अज़गर पहाड़ से नीचे उतर गया और पास में ही कौड़िहार प्राथमिक विद्यालय है, जब बच्चों का ध्यान अज़गर पर पड़ा तो डर कर स्कूल परिसर में चले गए और इस घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दी गयी , ग्रामीणों ने तुरंत अज़गर को पकड़ कर जंगल मे छोड़ दिये ।
अज़गर को देखते स्कूल के छात्र और अध्यापक सुनील कुमार





0 Comments