शकील शाह (संवाददाता)
क्रेडिट - अमर उजाला
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बक्सर और वाराणसी के बीच रेल मंत्रालय ने बुधवार, 28 नवंबर से नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने की सूचना जारी कर दी है। यह ट्रेन बुधवार को बक्सर से दिन में 3:10 पर वाराणसी के लिए रवाना होगी।
चौसा, बारा कला हाल्ट, गहमर, करहिया, भदौरा, उसिया, दिलदारनगर, दरौली, जमानिया, धीना, सकलडीहा, कुचमन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, व्यासनगर, काशी होते हुए ट्रेन शाम छह बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से शाम 7:35 पर रवाना होकर सभी स्टेशनों एवं हाल्ट पर रुकते हुए बक्सर रात 11:02 पर पहुंचेगी।
इसके बाद 29 नवंबर से बक्सर से सुबह 6:15 बजे चलेगी। सभी स्टेशनों और हाल्ट रुकते हुए वाराणसी 9:32 पर पहुंचेगी। वाराणसी से शाम 6:25 पर खुलेगी और सभी स्टेशन और हाल्ट पर रुकते हुए बक्सर 9:45 पर पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी दानापुर संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि संचार-रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से इस मेमू पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बक्सर से 3:10 पर रवाना करेंगे।
क्रेडिट - अमर उजाला
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बक्सर और वाराणसी के बीच रेल मंत्रालय ने बुधवार, 28 नवंबर से नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने की सूचना जारी कर दी है। यह ट्रेन बुधवार को बक्सर से दिन में 3:10 पर वाराणसी के लिए रवाना होगी।
चौसा, बारा कला हाल्ट, गहमर, करहिया, भदौरा, उसिया, दिलदारनगर, दरौली, जमानिया, धीना, सकलडीहा, कुचमन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, व्यासनगर, काशी होते हुए ट्रेन शाम छह बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से शाम 7:35 पर रवाना होकर सभी स्टेशनों एवं हाल्ट पर रुकते हुए बक्सर रात 11:02 पर पहुंचेगी।
इसके बाद 29 नवंबर से बक्सर से सुबह 6:15 बजे चलेगी। सभी स्टेशनों और हाल्ट रुकते हुए वाराणसी 9:32 पर पहुंचेगी। वाराणसी से शाम 6:25 पर खुलेगी और सभी स्टेशन और हाल्ट पर रुकते हुए बक्सर 9:45 पर पहुंचेगी। जनसंपर्क अधिकारी दानापुर संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि संचार-रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा रेलवे बोर्ड नई दिल्ली से इस मेमू पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बक्सर से 3:10 पर रवाना करेंगे।





0 Comments