शकील शाह (संवाददाता)
बबुरी : जनपद में शनिवार से शुरू हुई सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. शनिवार को सड़क दुर्घटना में जनपद में 3 जानें चली गयी वहीँ रविवार को भी चकिया मुगलसराय मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीँ कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. कार सवार सभी युवक अलीनगर क्षेत्र के निवासी थे और वह चकिया के सिकंदरपुर से त्रयोदश कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे कि दूदे गाँव के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी.
दूदे गाँव के समीप नहर में पलटी कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अलीनगर निवासी पंकज यादव ( 28 वर्ष ) , मुकेश (25), अमित यादव (26), अभिषेक यादव (27), संतोष (25) और आशु (28), रविवार रात लगभग 9:30 बजे कार में सवार होकर सिकंदरपुर से वापस अपने घर अलीनगर लौट रहे थे. इसी दौरान जब उनकी कार दूदे गाँव के समीप पहुंची कि अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गयी. घटना में पंकज यादव पुत्र कैलाश यादव की मौके पर ही मौत हो गयी वहीँ कार में सवार पांच अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये,
घटना के उपरांत युवकों की चीख – पुकार सुनकर आस पास मौजूद लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला. तत्पश्चात सुचना पर अपने हमराहियों संग पहुंचे बबुरी कोतवाल टी बी सिंह ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीँ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा तथा दुर्घटनाग्रस्त कार को थाने ले आये.





0 Comments