Ticker

6/recent/ticker-posts

अनियंत्रित टैंकर ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर। आधा दर्जन गांव अंधेरा में

शकील शाह (संवाददाता)

एल एम डी न्यूज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क चन्दौली

चंदौली सैदपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रकों के चलने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जबकि इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है,इस कारण ये ट्रक और टैन्कर धड़ल्ले से दिन-रात रोड पर फर्राटा भर रही हैं तथा अनियंत्रित होकर दुर्घटनाओं को अंजाम दे रही हैं . इसी कड़ी में 20 जून 2019 को रात लगभग 12:00 बजे सैदपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर चहनिया बाजार के पास 11000 बोल्ट के बिजली के खंभे से जा टकराया. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि 11000 बोल्ट की बिजली प्रवाहित होने वाले खंबे से टैंकर गाड़ी नंबर यूपी 77 एन 3353 टकराया हुआ है और गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर भाग चुका है मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने  बिजली विभाग को फोन करके अवगत कराया तथा प्रवाहित हो रही बिजली को रुकवया.

Post a Comment

0 Comments