Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिया की टूटी रेलिंग दे रही दुर्घटना को दावत

शकील शाह (संवाददाता)

एल एम डी न्यूज़ लाइव न्यूज़ नेटवर्क चन्दौली
बबुरी । कस्बे में बनी पुलिया हुई क्षतिग्रस्त  ,आये दिन हो रही है दुर्घटना  ।  विभागीय अधिकारी कुंभकरण की नींद में।
 जान जोखिम में रखकर लोग करते हैं  इस पुलिया से आवागम।
कई बार विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के शिकायत के बाद भी क्षतिग्रस्त पुलिया का ना ही कोई सुध ले रहा है और ना ही कोई निर्माण करा रहा है जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी नाराजगी है ।  क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माड़  न होने से  कभी भी एक बड़ी दुर्घटना होने का लोगों के मन में भय बना  रहता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया से प्रतिदिन दर्जनों गांव के हजारों राहगीरों का आवागमन  इस क्षतिग्रस्त पुलिया से होता रहता है आए दिन लोग इस रेलिंग बिहीन पुलिया से स्कूली बच्चे, साइकिल  व बाइक सवार पुलिया से नहर में गिर कर चोटिल होते रहते हैं। पुलिया की चौड़ाई कम होने के कारण और रेलिंग ना होने से कई बार ट्रक मोड़ने के चक्कर में नहर में लटक गए हैं । यह तो संजोग ही अच्छा है कि अभी  तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी है ।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि क्षतिग्रस्त पुलीया की  समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी भी दिन एक बड़ी दुर्घटना घट सकती है ।जिसका जिम्मेदार विभागीय अधिकारी होंगे ।
क्षेत्रीय लोगों ने मांग करते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त पुलिया का चौड़ीकरण करा कर जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए।

                          रिपोर्ट - मुकेश कुमार 

Post a Comment

0 Comments