Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा हुण्डई एसेन्ट कार से 630 टेट्रा पैक अवैध अग्रेजी शराब बरामद

लोकपति सिंह (संवाददाता)

पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह द्वारा द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन आदि की चेकिंग हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 26/07/2019 को उ0नि0 गणेश यादव  मय हमराह फोर्स का0 विजेन्द्र कुमार सिंह, हे0का0 रमेश सिंह थाना सैयदराजा के साथ बरठी कमरौर हाईवे के पास से चेकिंग के दौरान हुण्डई एसेन्ट कार (WB 02 Z 7756) को कुछ दूर पहले ही खड़ी कर एक व्यक्ति उससे उतर कर भागने लगा जिसको भागता देख कर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया परन्तु वह भागने में सफल रहा, वापस आकर गाड़ी की चेकिंग की गई जिससे 180 टेट्रा पैक (180 ML) 8PM  व 450 टेट्रा पैक (180 ML) OFFICER CHOICE अवैध अग्रेंजी शराब (कुल 630 टेट्रा पैक) बरामद हुआ। थाना हाजा पर फरार/अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्य़वाही कि गयी।

Post a Comment

0 Comments